इलैक्ट्रोन्स थ्योरी ( Electron Theory) - पदार्थ के प्रत्येक परमाणु के मध्य विद्युत स्थित रहती है जो प्रोटोन और इलैक्ट्रोन्स के रुप में होती है। इनके विपरीत चार्ज, एक दूसरे को निष्प्रभावित करते रहते हैं इस कारण इसमें उपस्थित विद्युत प्राप्त नहीं होती है। परमाणु में इलैक्ट्रोन्स और प्रोटोन्स दृढ़ता पूर्वक बंधे हूए होते हैं जो एक दूसरे से पृथक नहीं होते हैं। परन्तु जब बाह्य ऊर्जा पर्याप्त मात्रा में दी जाती है तो इलैक्ट्रोन्स की संख्या में परिवर्तन हो जाता है। यह परिवर्तन इलैक्ट्रोन्स की संख्या में कमी होने अथवा अधिक होने से होता है। जब इलैक्ट्रोन्स की संख्या कम होती जाती है तो प्रोटोन्स की संख्या अधिक रहती है और पॉजिटिव चार्ज अधिक हो जाता है तथा पॉजिटिव विद्युत प्राप्त होती है। परन्तु जब इलैक्ट्रोन्स की संख्या प्रोटोन्स से अधिक हो जाती है तो उसमें नेगेटिव चार्ज अधिक हो जाता है और उससे नेगेटिव विद्युत प्राप्त हो जाती है। Hello friends, I am a blogger and youtuber. Visit my website to read Science, History, Technology, Phone, Entertainment, Vegetables, Fruits
Thursday, June 11, 2020
Electrical study Electron Theory
इलैक्ट्रोन्स थ्योरी ( Electron Theory) - पदार्थ के प्रत्येक परमाणु के मध्य विद्युत स्थित रहती है जो प्रोटोन और इलैक्ट्रोन्स के रुप में होती है। इनके विपरीत चार्ज, एक दूसरे को निष्प्रभावित करते रहते हैं इस कारण इसमें उपस्थित विद्युत प्राप्त नहीं होती है। परमाणु में इलैक्ट्रोन्स और प्रोटोन्स दृढ़ता पूर्वक बंधे हूए होते हैं जो एक दूसरे से पृथक नहीं होते हैं। परन्तु जब बाह्य ऊर्जा पर्याप्त मात्रा में दी जाती है तो इलैक्ट्रोन्स की संख्या में परिवर्तन हो जाता है। यह परिवर्तन इलैक्ट्रोन्स की संख्या में कमी होने अथवा अधिक होने से होता है। जब इलैक्ट्रोन्स की संख्या कम होती जाती है तो प्रोटोन्स की संख्या अधिक रहती है और पॉजिटिव चार्ज अधिक हो जाता है तथा पॉजिटिव विद्युत प्राप्त होती है। परन्तु जब इलैक्ट्रोन्स की संख्या प्रोटोन्स से अधिक हो जाती है तो उसमें नेगेटिव चार्ज अधिक हो जाता है और उससे नेगेटिव विद्युत प्राप्त हो जाती है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Samsung Galaxy M31s (Mirage Blue, 6GB RAM, 128GB Storage)
Samsung Galaxy M31s (Mirage Blue, 6GB RAM, 128GB Storage) ...


No comments:
Post a Comment