Wednesday, June 3, 2020

4.25 करोड़ रुपये में बिका 35 साल पुराना जूता

लोग जूते के शौकीन तो होते हैं लेकिन किसी पुराने जूते के लिए कोई करोड़ों रुपये खर्च कर दे, ये हैरान करने वाली बात हो सकती है. अमेरिका में ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां आनलाइन नीलामी में सेकंड हैंड जूता 560,000 डालर (4.25 करोड़ रुपये) में बिका. इतनी ऊंची बोली में जूता खरीदना भी अपने आप में एक रिकॉर्ड बन गया.
ये जूते अमेरिका के सबसे पापुलर बास्केटबॉल प्लेयर माइकल जार्डन के है. माइकल ने 1985 के एक गेम में इन जूतों को पहना था. इस 35 वर्ष पुराने जूते में उन्होंने अपने सिग्नेचर किए हैं. नीलामी करने वाली कंपनी का दावा है कि दुनियाभर में किसी जूते की इतनी ऊंची कीमत नहीं लगाई गई है. 4.25 करोड़ रुपये में जूते की नीलामी अपने आप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है.
 आखिरी 25 मिनट की नीलामी में ही जूते की कीमत 300,00 डालर (2.25 करोड़ रुपये) पहुंच गई थी. लेकिन सबसे ऊंची बोली करने वाले ने इसकी इतनी कीमत लगा दी कि इस दाम के ऊपर कोई जा ही नहीं सका. माइकल जाॅर्डन अमेरिका में बास्केटबॉल के सबसे चर्चित प्लेयर रहे हैं. 

No comments:

Post a Comment

Samsung Galaxy M31s (Mirage Blue, 6GB RAM, 128GB Storage)

  Samsung Galaxy M31s (Mirage Blue, 6GB RAM, 128GB Storage)                                                                                ...