Monday, June 15, 2020

हाय-हेलो करें, हैंडशेक नहीं

सोशल डिस्टेसिंग, हैंड सैनिटाइजेशन और मास्क हमारी जिंदगी का अभिन्न हिस्सा बन चुका है. अब जब दफ्तर खुलने लगे हैं तो वहां भी इन तीनों का पूरा ध्यान रखना जरूरी होगा इसके लिए सचेत रहते हुए कुछ नियमों का पालन करें.   
 1) सबसे हाय-हेलो करें लेकिन हैंडशेक करके नहीं, बल्कि नमस्ते करते हुए. अपना सिस्टम लैपटॉप आदि आॅन करने के बाद  हैंड सैनिटाइजर से हाथ साफ कर लें. अपने पास हमेशा टिश्यू पेपर्स, वाइप्स और सैनिटाइजर रखे. मास्क को लगाए रखे. अपना खाना, पानी, चाय और स्नैक्स साथ में रखना अच्छा होगा.     
                                  2) अगर आपके ओआफिस में कैंटीन खुल रही हैं तो वहां भी 6 फिट की दूरी मेंटेन करें. अगर सुविधा हो तो अपनी ही सीट पर बैठकर खाने को प्राथमिकता दें. अलग अलग बैठकर खाएं. ग्रुप में न खाएं. साथ ही अपना लंच किसी से शेयर न करें. अपनी ही डेस्क पर बैठे. दूसरे की डेस्क पर बिलकुल न जाएं.     
 3) हमें कोरोना को आम जिंदगी का हिस्सा मानकर सावधानी बरतनी होगी और आगे बढ़ना होगा. वर्कस्टेशन पर भी मास्क पहनकर रहे. टाॅयलेट के इस्तेमाल में सावधानी बरतें. जाने से पहले फ्लश चला ले और सीट पर बैठने के लिए टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करें. टाॅयलेट सीट से उठने के बाद दोबारा फ्लश चलाएं और इसके बाद अपने हाथों को अच्छी तरह 20 सेकंड्स तक धोकर साफ टाॅवेल से सुखा लें.
                                  4) अपने रुमाल या टॉवेल को इधर-उधर न टांगे, उन्हें अपने ही पास रखे. काम के दौरान चाहे चाहे किसी चीज को न छू रहे हों, तो भी हर दो घंटे बाद हाथ साफ करना न भूलें. आॅफिस में सीढ़ियों का ही इस्तेमाल करें, वहां भी पर्याप्त दूरी मेंटेन रखें. 

No comments:

Post a Comment

Samsung Galaxy M31s (Mirage Blue, 6GB RAM, 128GB Storage)

  Samsung Galaxy M31s (Mirage Blue, 6GB RAM, 128GB Storage)                                                                                ...