सबसे बड़ा झूला : एकसाथ बैठ सकते हैं 1900 लोग दुनिया का सबसे बड़ा झूला संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में ब्लूवाॅटर्स आइलैंड (व्दिप) पर बनाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि यह पांच बोइंग 747 जंबो जेट जितना वजनी है यानी इसका कुल वजन 900 टन है. इस झूले की ऊंचाई 250 मीटर है. इसमें बैठने के लिए 48 पाॅ बनाए गए हैं. इसमें एकसाथ 1900 लोग बैठ सकते हैं. इस झूले को बनाने के लिए जरूरी सामान दुबई से जहाज के व्दारा मंगाया गया है. इसे बनाने में दुनिया की सबसे बड़ी क्रेन का इस्तेमाल किया गया है.
यह क्रेन करीब 1200 मीट्रिक टन वजन उठाने में सक्षम हैं. इसके अलावा दो और क्रेनों का भी इस्तेमाल किया गया, जो करीब 3000 टन वजन उठाने में सक्षम हैं. इस झूले के प्रोजेक्ट मैनेजर पीयर्स सिडे के मुताबिक, झूले का करीब 98 फीसदी काम पूरा हो चुका है. माना जा रहा है कि इस साल के अंत तक यह शुरु हो जाएगा जब यह शुरु हो जाएगा तो इसे दुनिया का सबसे बड़ा झूला माना जाएगा. 

No comments:
Post a Comment