हिंदू धर्म में भगवान विष्णु को धरती का पालनहार माना जाता है. यू तो लगभग भारत के हर कोने में उनके मंदिर और मूर्तियां हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया की सबसे ऊंची भगवान विष्णु की मूर्ति भारत में नहीं है. यह एक मुस्लिम देश में है. इस देश का नाम है इंडोनेशिया यह मूर्ति इतनी विशाल और इतनी ऊंचाई पर है कि आप देखकर ही हैरान हो जाएंगे. इसके अलावा एक और खास बात यह है कि इस मूर्ति को बनवाने में अरबों रुपये खर्च हुए थे. 800 करोड़ की लागत 122 फुट ऊंची और 64 फुट चौड़ी भारत में सम्मानित हुआ भगवान विष्णु की यह मूर्ति 122 फुट ऊंची और 64 फुट चौड़ी है. इसका निर्माण तांबे और पीतल से किया गया है. इसे बनाने में 2-4 साल नहीं बल्कि करीब 26 साल का समय लगा है. साल 2018 में यह मूर्ति पूरी तरह बनकर तैयार हूई थी. अब इसे देखने और भगवान के दर्शन के लिए दुनियाभर से लोग आते हैं. Hello friends, I am a blogger and youtuber. Visit my website to read Science, History, Technology, Phone, Entertainment, Vegetables, Fruits
Wednesday, June 17, 2020
मुस्लिम देश में है भगवान विष्णु की सबसे ऊंची मूर्ति
हिंदू धर्म में भगवान विष्णु को धरती का पालनहार माना जाता है. यू तो लगभग भारत के हर कोने में उनके मंदिर और मूर्तियां हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया की सबसे ऊंची भगवान विष्णु की मूर्ति भारत में नहीं है. यह एक मुस्लिम देश में है. इस देश का नाम है इंडोनेशिया यह मूर्ति इतनी विशाल और इतनी ऊंचाई पर है कि आप देखकर ही हैरान हो जाएंगे. इसके अलावा एक और खास बात यह है कि इस मूर्ति को बनवाने में अरबों रुपये खर्च हुए थे. 800 करोड़ की लागत 122 फुट ऊंची और 64 फुट चौड़ी भारत में सम्मानित हुआ भगवान विष्णु की यह मूर्ति 122 फुट ऊंची और 64 फुट चौड़ी है. इसका निर्माण तांबे और पीतल से किया गया है. इसे बनाने में 2-4 साल नहीं बल्कि करीब 26 साल का समय लगा है. साल 2018 में यह मूर्ति पूरी तरह बनकर तैयार हूई थी. अब इसे देखने और भगवान के दर्शन के लिए दुनियाभर से लोग आते हैं.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Samsung Galaxy M31s (Mirage Blue, 6GB RAM, 128GB Storage)
Samsung Galaxy M31s (Mirage Blue, 6GB RAM, 128GB Storage) ...


No comments:
Post a Comment