Tuesday, June 23, 2020

पानी पे तैरता शहर

फ्रेन्च पोलीनेसिया ने एक ज्ञापन साइन कर लिया है जो कि अध्ययन कर रहा कैलिफोर्निया युनिवर्सिटी के साथ जिसका लक्ष्य है एक तैरता शहर बनाने का. इस प्रोजेक्ट के डायरेक्टर रैडोल्फ हैनकन जो यह बताते हैं कि यह शहर बसाने की आवश्यकता इसलिए है क्योंकि फ्रेंच पोलीनेसिया के कुछ इलाकों में पानी में कम लेवल होने की वजह से डुब जाने का डर है. पर्यावरण में काफी बदलाव आए हैं और इन्हीं बदलावों के कारण फ्रेन्च पोलीनेसिया के कुछ क्षेत्र डूब जाएंगे. पानी का स्तर बढ़ने की वजह से. माना जा रहा है कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो फ्रेन्च पोलीनेसिया का 2/3 हिस्सा डूब जाएगा. रैडोल्फ का कहना है कि वह शहर जल्द तैयार करवाना चाहते क्योंकि उन्हें लगता है कि बाढ़ कभी भी आ सकती है. वो कहते हैं कि यह प्रोजेक्ट अपने आप में एक आधुनिक शहर होगा मगर इसे बनाने में काफी खर्चा भी आएगा. वह कहते है कि उन्हें आश्रयुक्त पानी कि जरुरत है न कि वो शहर समुद्र के बीच बसाना चाहते हैं.

No comments:

Post a Comment

Samsung Galaxy M31s (Mirage Blue, 6GB RAM, 128GB Storage)

  Samsung Galaxy M31s (Mirage Blue, 6GB RAM, 128GB Storage)                                                                                ...