Saturday, May 30, 2020

आयुष्मान की फिल्म का हालीवुड पर असर

आयुष्मान खुराना भारत के एक ऐसे हिरो में गिने जाते हैं जो फिल्मों में (Experiment) करने के लिए उन्हें देखा जाता है। पिछले साल या उसके पिछले साल रिलीज हुई फिल्में भारत में या भारत के बाहर लोगों पर बड़ा असर डाल रही हैं।
 अभिनेता आयुष्मान खुराना कि रिलीज हुई पिछली फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' का सबसे बड़ा असर अमेरिका में देखने को मिला है. जब फिल्म के रिलीज होने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस फिल्म की तारीफ कि तो उससे प्रेरणा लेकर एनिमेशन स्टूडियो पिक्सार ने भी अपनी नई फिल्म 'आउट' में एक समलैंगिक किरदार लॉन्च कर दिया है. 
 एनिमेशन फिल्मों की दृष्टि से यह पहला मौका है जब किसी एनिमेशन फिल्म में मुख्य भूमिका में किसी समलैंगिक किरदार को दर्शाया जाएगा. पिक्सार अब डिज्नी के अंतर्गत आता है इसलिए इस शार्ट फिल्म का प्रसारण भी डिज्नी के ओटीटी डिज्नी प्लस पर हो रहा है. इस शार्ट फिल्म 'आउट' की कहानी ग्रेग नाम के एक लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है. 
 जो अपने समलैंगिकता के राज को अपने माता-पिता से छुपाता है. लगभग नौ मिनट की इस फिल्म में ग्रेग अपने माता-पिता की अनुपस्थिति में खुद से ही बातें करता है और वह कई कोशिशें करता है कि उसका प्रेमी मैनुअल उसके माता-पिता से ना मिलने पाए. डिज्नी प्लस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस फिल्म का एक टीजर लॉन्च किया है जिसमें फिल्म की कुछ झलकियां देखने को मिलती है. 

No comments:

Post a Comment

Samsung Galaxy M31s (Mirage Blue, 6GB RAM, 128GB Storage)

  Samsung Galaxy M31s (Mirage Blue, 6GB RAM, 128GB Storage)                                                                                ...